Mukesh Ambani news : देश के सबसे बड़े उद्योगपति व रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी को ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली | ईमेल पर उनकी 20 करोड़ नही देने पर जान से मारने की धमकी मिली |
Written by : Bhavesh Jha
Mukesh Ambani Threatened : देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक अनजाने मेल से मिली जान से मारने की धमकी मिली मुकेश अंबानी को ऑफिशियल ईमेल आईडी पर धमकी मिली ईमेल भेजने वाले ने कहा अगर आप 20 करोड़ रुपिया नही दोगे तो हमारे पास इंडिया के सबसे अच्छे शूटर हैं आपको गोली मार देंगे |मुकेश अंबानी को यह मेल 27 अक्टूबर को शाम में मिली
Mukesh Ambani News
मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने मुंबई पुलिस को बतायासिक्योरिटी इंचार्ज के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की है और जांच की जा रही है की धमकी देने वाला कौन है ईमेल पे लिखा था ” If you don’t give us 20 crore rupees well kill you , we have best shooters in India ” मतलब अगर आप हमे 20 करोड़ रुपए नही दोगे तो मैं आपको जान से मार दूंगा हमारे पास इंडिया के सबसे अच्छे शूटर हैं|
मुंबई पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी , ईमेल भेजने वाले की तलाश जारी
ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने अज्ञात शख्स पर मुंबई के गामदेवी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई पुलिस ने शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 (मौत का भय दिखाकर जबरन वसूली) और 506(2) (अपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया और अनजान शख्स के खिलाफ पुलिस तेजी से जांच शुरू कर दी है और जहां से ये ईमेल भेजा गया उसका आईपी एड्रेस भी ट्रेस किया जा रहा है |
पहले भी मुकेश अंबानी को मिली थी धमकी
मुकेश अंबानी को कई बार जान से मारने और घर उराने की धमकी मिल चुकी है | इसी साल फरवरी में उनको धमकी मिली थी कि उनके घर इंटेलिया को उड़ा दूंगा ,कभी उनको उनके हॉस्पिटल उराने की धमकी तो कभी उनके स्कूल को उराने की धमकी मिलते रहती है धमकी के बाद उनका सिक्योरिटी और भी टाइट हो जाता है और इस बार तो उन्हें मारने तक की धमकी मिल गई जबसे उनको धमकी मिली तभी से उनका सिक्योरिटी और भी सक्रिय हो गया है और पुलिस भी इसपे बहुत तेजी से काम कर रही है|
0 Comments