Written by Bhavesh jha
World Cup 2023 India vs Netherlands match highlights
ICC World Cup 2023 का 24वा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में Australia vs Netherlands के बीच खेला गया और इसी खेल में मैक्सवेल ने सबसे तेज शतक जड़ा और बना दिए कई बड़े रिकॉर्ड इस मैच में मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 ही नहीं बल्कि वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया| इस मैच में मैक्सवेल के अलावा वार्नर ने भी शतक लगाया और दोनो को शतक से ऑस्ट्रोलिया ने एक अच्छा स्कोर बनाया ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन का स्कोर बनाया और नेडरलैंड के सामने एक पहाड़ सा स्कोर बना दिया |
Australia vs Netherlands, 24th Match Highlights
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मैक्सवेल और वार्नर ने एक शानदार शतक लगाया जिसमे मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 8 छक्के और 9 चौके की मदद से 106 रनों की एक तेज और बेहतरीन पारी खेली वहीं वार्नर ने भी 93 गेंदों पर 3 छक्के और 11 चौके की मदद से 104 रनो की पारी खेली और दोनो का विकेट लोगन बन बिक ने लिया वही ऑस्ट्रेलिया के तरफ से स्मिथ ने 71 और लाभुछाने ने भी 62 रनों की पारी खेली इन सभी खिलाड़ियों के शानदार पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा
World Cup 2023 India vs Netherlands match highlights
नीदरलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट L. van Beek ने लिया उन्होंने अपने टीम के लिए 4 विकेट लिए इसके अलावा B. de Leede ने 2 विकेट और A. Dutt ने 1 विकेट लिया |
399 रनों का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 90 रनो की पारी पर सिमट गई नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन A. Singh ने 25 रन बनाया और वो मैक्सवेल के हाथ रन आउट हो गए इनके टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट एडम जंपा ने 4 विकेट लिए इसके अलावा 2 विकेट मार्श , कमिंस 1 विकेट, 1 हेजलवुड और 1 विकेट स्टार्क ने भी लिया और पूरी टीम को 90 रनों पर ढेर कर दिया |ऑस्ट्रेलिया अभी जीत के बाद भी प्वाइंट टेबल में 4 नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में 3 जीत हासिल किया किया है और पॉइंट्स टेबल पर 6 पॉइंट्स के साथ 4 नंबर पर है|
India लगातार 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर 1 नंबर पर है उन्होंने World Cup 2023 में एक भी मैच नहीं हारा है और इसके साथ वो टॉप पर हैं|
Fastest Century in World Cup
मैक्सवेल ने 24वे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों में 106 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने शानदार 8 छक्के और 9 चौके लगाए और उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ा उन्होंने ने 40 गेंदों में शतक जड़ा इससे पहले ये रिकॉर्ड एडेन मार्कराम के नाम था मार्कराम ने भी इसी ग्राउंड में श्रीलंका के खिलाफ 2023 में ही सबसे तेज शतक 49 बॉल पे बनाया था और मैच में भी जीत हासिल किया था |
1. ग्लेन मैक्सवेल 40 बॉल
2. एडेन मार्कराम 49 बॉल
3. केविन ओ’ब्रायन 50 बॉल
4. ग्लेन मैक्सवेल 51बॉल
5. एबी डिविलियर्स 52 बॉल
0 Comments