Ganpath movie review

Ganpath movie review

गणपत मूवी को सिनेमाघरों में Ganpath movie release 20 अक्टूबर को रिलीज किया गया इस मूवी में टाइगर श्रॉफ , कृति सेनन और अमिताभ बच्चन अपने खास अंदाज में नजर आते हैं| टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन दोनो इससे पहले हीरोपंती में काम कर चुके हैं उसके बाद इन दोनो का मूवी “गणपत” आज रिलीज किया गया|

Ganpath मूवी एक डायस्टोपियन दुनिया पर बेस्ड है जहा टाइगर श्रॉफ का कैरेक्टर एक सेवियर के रूप में नजर आता है और उन्हें उस रूप में पेश किया जाता है फिल्म में कृति सेनन लेडी लव का काम करती है वही अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं|

फिल्म का डायरेक्शन विकाश बहल ने किया और जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने प्रोड्यूस किया | गणपत मूवी को हिंदी,तमिल,तेलुगु,मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया |

Ganpath movie overview:

Ganpath Movie Release : Date20 October 2023

Language : Hindi

Dubbed InTamil, Telugu, Malayalam, Kannada

GenreAction, Drama

CastTiger Shroff, kriti senan, Amitabh Bachchan

Director : Vikash Bahal

Producer :Jackey Bhagnani,Vashu Bhagnani,Dipsikha Deshmukh

गणपत मूवी एडवांस बुकिंग कैसे करें

BookMyShow वेबसाइट या ऐप खोलें।

“गणपथ भाग-1” खोजें।

दिनांक, सिनेमा और शोटाइम चुनें।

सीटें चुनें.वेतन।

ई-टिकट प्राप्त करें.

Ganpath movie advance Booking report

गणपत का एडवांस बुकिंग कुछ खास नहीं काफी कम स्पीड में गणपत मूवी को बुकिंग किया जा रहा है सेकनिल्क के रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन के लिए मात्र 20 हजार 196 टिकट बुकिंग किए गए जिसके बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग मात्र 32.21 लाख हो पाई है जो की काफी कम है |

Ganpath movie review

माधुरी दीक्षित ने टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को दी फिल्म गणपत के लिए शुभकामनाएं माधुरी दीक्षित ने अपने पति के साथ कृति सेनन,और टाइगर श्रॉफ के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए दी शुभकामनाएं इस फोटो में संजय कपूर और उनकी बेटी को भी एक फ्रेम में देखा गया | फिल्म का बजट 150cr है ऐसे में यह बुकिंग काफी कम है|


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *