India vs Srilanka Highlights: टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 357 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा इंडिया के तरफ से तीन बल्लेबाज शतक से चूके लेकिन श्रीलंका के सामने बना दिए विशाल स्कोर , शमी ने खोला अपना पंजा और 55 रनों पर कर दिया श्रीलंका को ढेर और 302 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल की |
Written by: Bhavesh Jha
icc world cup 2023 India vs Srilanka Highlights
India vs Srilanka Highlights: वर्ल्ड कप 2023 का 33वा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में Ind vs SL के बीच खेला गया जहां श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 357 रनों का लक्ष्य श्रीलंका को दिया जिसमे टीम इंडिया के तरफ से 3 बल्लेबाज जो की शतक लगाने से चूक गए टीम के तरफ से शुभमन गिल,विराट कोहली और श्रेयस अय्यर तीनों बल्लेबाज शतक के करीब थे लेकिन वो शतक नहीं लगा सके |
पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने अपने टीम के लिए मात्र 4 रन बनाए उनके साथ बल्लेबाजी के लिए आए शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए उसके बाद उन्होंने अपना विकेट गवा दिया और शतक से चूके उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कोहली ने भी 88 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके लगाए
उसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने एक तेज पारी खेली जिसमें वो मात्र 56 बॉल पर 82 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने चौके से ज्यादा छक्के लगाए वो 3 चौके और 6 छक्के लगाए इसके अलावा केएल राहुल 21 रन,सूर्य कुमार यादव 12,जडेजा 35 और शमी 2 रन बनाए और टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 357 रन बनाया
श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मधुसंका ने 5 विकेट लिया और चमीरा ने 1 विकेट लिए |
श्रीलंका 55 रन पर हुई ढेर
357 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने रनों पर अपना दम तोड़ दिए |
श्रीलंका के तरफ से 5 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए और 5 बल्लेबाज अपना विकेट 0 रन पर गवा दिए श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा रन K. Rajitha , M. Theekshana और A. Mathews ने रन बनाए
श्रीलंका का पहला विकेट 0 रन पर ही गिरा और टीम इंडिया के लिए पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया
टीम इंडिया के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए और ये विकेट उन्होंने अपने मात्र 5 ओवर में लिए इसके अलावा मौहम्मद शिराज 4 विकेट और बुमराह ने 1 विकेट लिए और जडेजा ने 1 विकेट लिए और श्रीलंका की टीम को 55 रनों पर ढेर कर दिया और टीम इंडिया ने 302 रनो से ऐतिहासिक जीत हासिल की |
शमी ने लिए 5 विकेट
जब श्रीलंका का स्कोर 3 रन पर 4 विकेट था तबतक उन्होंने अपना 1 विकेट भी नही लिया था उसके बाद टीम के लिए उन्होंने लगातार 5 विकेट लिए और अपना पंजा खोला और इसके साथ उन्होंने इस मैच को जीत लिया
0 Comments